Palwal News
Palwal News, नेशनल हाईवे अथोरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई ) द्वारा बुधवार को पलवल नेशनल हाईवे नंबर 19 पर एलिवेटिड के नीचे वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला उपायुक्त कृष्ण कुमार एवं उपमंडल अधिकारी वैशाली सिहं,निगरानी समिति पलवल के सदस्य मुकेश सिंगला, भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक वी.के.जोशी,कार्यकारी अभियंता धीरज सिहं ने पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख दिल्ली आगरा टोल रोड लिमिटेड वैभव शर्मा,मेंटिनेस मैनेजर रचित कौशिक,प्लाजा मैनेजर सनी कुमार,हॉर्टिकल्चर विशेषज्ञ बुधराम भी मौजूद थे।
उपायुक्त कृष्ण कुमार ने कहा कि भारतीय राष्टï्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा पलवल में एलिवेटिड पुल के नीचे वृक्षारोपण कार्यक्रम शुरू किया गया है। पलवल आगरा चौक से लेकर फरीदाबाद की सीमा तक नेशनल हाईवे के नीचे पौधे लगाए जाएगें ताकि राष्टï्रीय राजमार्ग का सौन्र्दयकरण किया जा सके और पलवल को हरा भरा बनाया जा सके। उपायुक्त ने कहा कि आगामी 15 दिनों तक वृक्षारोपण अभियान चलेगा। विभिन्न किस्मों के सुदंर पौधे लगाए जाएगें और उनकी फेन्सिंग भी की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि मानसून के सीजन में सभी पौधे पनप जाएगें और शहर का सौन्र्दकरण बढेगा। उपायुक्त लोगों से अपील करते हुए कहा कि भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा चलाए गए वृक्षारोपण अभियान में सहयोग करें। पौधों का रखरखाव करें और पौधों को नुकसान नहीं पहुंचाऐं।Read This - स्कूल वाले बच्चों का प्रवेश नहीं ले रहे हैं
परियोजना प्रमुख वैभव शर्मा ने बताया कि नेशनल हाईवे को ग्रीन बनाने के लिए प्रथम चरण में एक हजार पौधे लगाए जा रहे है। वृक्षारोपण अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि भारतीय राजमार्ग प्राधिकारण द्वारा एलिवेटिड पुल के नीचे हरे भरे पौधे लगाए जाएगें। उन्होंने कहा कि राजमार्ग लोगों की सम्पत्ति है। हाईवे पर गंदगी ना फैलाऐं। हाईवे के सौन्र्दयकरण में अपना सहयोग दें।
Palwal News, Latest news palwal, palwal ki taja khabre, news palwal today, breaking news, haryana news, haryana ki taja khabren, khabar imp,
Tags
breaking news
haryana ki taja khabren
haryana news
khabar imp
Latest news palwal
news palwal today
palwal ki taja khabre
Palwal News