स्कूल वाले बच्चों का प्रवेश नहीं ले रहे हैं | Ghaziabad News | Aaj ki taja khabre | Khabre imp |

Ghaziabad News

Ghaziabad News | Aaj ki taja khabre | Khabre imp |

Ghaziabad News: अनिवार्य शिक्षा के तहत जिन छात्रों के शासन द्वारा प्रवेश के लिए चयन किया गया था उन वैसे अधिकतर छात्रों को अभी भी स्कूलों में प्रवेश नहीं मिला यह मासूम बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाएंगे अगर प्रशासन नहीं जाएगा आज पेरेंट्स स्टेशन के पदाधिकारी इन बच्चे और परिजनों के साथ गाजियाबाद के डीएम दफ्तर पर पहुंचे और धरना दिया।

पेरेंट्स एसोसिएशन और अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल वाले इन बच्चों का प्रवेश नहीं ले रहे हैं सभी जांच और इंक्वायरी होने के बाद भी स्कूल प्रशासन अपनी मनमानी पर उतारू है उन्होंने इन बच्चों को अपने स्कूल में एडमिशन नहीं दिया आरटीई के तहत इन बच्चों को निशुल्क शिक्षा का प्रावधान है बस स्कूल इसी बात से बच रहे हैं इन बच्चों को अगर दाखिला दिया गया तो उन्हें फ्री में पढ़ाना पड़ेगा जबकि सरकार की इस योजना को यह स्कूल संचालक पलीता लगा रहे हैं और इनके कोटे का एडमिशन महंगी सीट पर कर लोगों से पैसा वसूल रहे हैं।

Read This - गाजियाबाद में युवाओं ने जमकर के ट्रैफिक नियमों का मखौल उड़ाया

प्रदर्शनकारी छात्रों अभिभावकों और पेरेंट्स स्टेशन के आंदोलन को देखते हुए। जिला प्रशासन ने इन लोगों से 1 सप्ताह का समय मांगा है 1 सप्ताह में इस समस्या का समाधान किया जाएगा और शासन द्वारा चयन किए गए सभी छात्रों का दाखिला किया जाएगा हालांकि अधिकारी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ एक्शन लेने की बात भी कह रहे हैं अब देखना यही होगा कि क्या स्कूलों पर कोई कार्यवाही होती है और इन मासूम बच्चों को निशुल्क शिक्षा के अधिकार के तहत दाखिला मिल सकता है या शिक्षा माफिया इसी तरह सरकार की स्कीमों को चुना लगाते रहेंगे।

Latest News in hindi, Ghaziabad News, Aaj ki taja khabre, khabre imp, ghaziabad ki taja khabre, breaking news ghaziabad, ghaziabad ki khabre, 

Post a Comment

Previous Post Next Post