यमुनानगर एंटी नारकोटिक सेल ने गुप्त सूचना के आधार पर एक स्मक तस्कर को गिरफतार किया | Haryana ki taja khabren, Khabre imp, Haryana news,

Haryana ki taja khabren

Haryana ki taja khabren, Khabre imp, Haryana news, Haryana news today, breaking news haryana, latest news haryana, khabre imp news, live tv,

Haryana ki taja khabren, यमुनानगर एंटी नारकोटिक सेल ने गुप्त सूचना के आधार पर एक स्मक तस्कर को गिरफतार किया है। आरोपी से 70 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। जिसकी कीमत बाजार में 3 लाख रुपए है। एंटी नारकोटिक सैल ने इसके पास से एक बाइक भी बरामद की है जोकि चोरी की बताई जा रही है। आरोपी हाल ही में जेल से जमानत पर बाहर आया था।

यमुनानगर में एंटी नारकोटिक सेल ने आजाद नगर से एक युवक को गिरफतार करने के बाद उससे 70 ग्राम स्मैक को बरामद किया है आरोपी लगातार स्मैक की तस्करी करता था और इसको लेकर वह कई बार पहले भी जेल जा चुका है। जबकि आरोपी पर मारपीट, देसी हथियार रखने व चोरी का मामला भी दर्ज है । हालही में यह जेल से बेल पर रिहा होकर बाहर आया था और आते ही फिर से इसने स्मैक की तस्करी का काम भी शुरू कर दिया।

Read This - अलीगढ़ चंडौस में दुकान निर्माण के विवाद में दो पक्षों में विवाद

पुलिस ने इसके कब्जे से 70 ग्राम स्मैक बरामद की है हालाकि इसकी कीमत तीन लाख रुपए के करीब है। लेकिन मार्केट में सैक्स को बिट के हिसाब से पांच लाख रुपए में बेचा जाता है। आरोपी के तार पुलिस के अनुसार यूपी से जुडे हुए है और अब एंटी नारकोटिक सेल आरोपी से पूूछताछ कर रही है। ताकि जहां से स्मैक यमुनानगर मे आ रही है वहा तक पहुंचा जा सके। पुलिस आज इसे कोर्ट में पेश कर इसका पुलिस रिमांड लेगी और इसके पास से बरामद हुई चोरी की बाइक और यहा से यह स्मैक लेकर आता था उसके बारे में पूछताछ करेगी।

Haryana ki taja khabren, Khabre imp, Haryana news, Haryana news today, breaking news haryana, latest news haryana, khabre imp news, live tv, 

Post a Comment

Previous Post Next Post