गायो और भेंसो में आई लंपी संक्रमण बीमारी | Haryana Latest News | Khabreimp | Haryana news in hindi |

Haryana news in hindi

Haryana Latest News | Khabreimp | Haryana news in hindi

Haryana news in hindi, कैथल जिला में गायो और भेंसो में आई लंपी संक्रमण बीमारी पर जल्द काबू पाने को लेकर जिला पशुपालन विभाग के अधिकारियो और पशु डॉक्टरों और  सहायको द्वारा काफी प्रयास किये जा रहे है।  पशु पालन विभाग के अधिकारियो की अगुवाई में पशु डॉक्टरों की टीमों  द्वारा कैथल  जिला के सभी 249 गावो और 24  गोशालाओं में वेक्सिनेशन करवाया जा रहा है  ताकि पुरे  जिला  में इस बीमारी के  फैलाव रोका जा सके.  हरियाणा और पंजाब प्रदेश की हजारों गाय इस बीमारी की बुरी तरह से चपेट में आ गई थी  और लगातार काफी  मौत हो गई . इस खतरनाक बीमारी को रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने  आवश्यक  प्रयासों से भारी मात्रा में गोट पॉक्स वैक्सीन मंगाई गई .हरियाणा  एक बहुत बड़ा गोपालक प्रदेश  है. यहां पर कुल 62.92 लाख गोजातीय पशु हैं. जिनमें से 19.32 लाख तो सिर्फ गौवंश हैं. इनमें ही इस बीमारी के फैलने का खतरा ज्यादा है. . हरियाणा के  जिन जिलों में इस बीमारी का प्रभाव है, उन जिलों के पशुओं को केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार लंपी स्किन वैक्सीनेशन किया जा रहा है .  हरियाणा सरकार इस बीमारी से निपटने के प्रति बेहद गंभीर है. खुद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल बीमारी से प्रभावित जिलों की समीक्षा का कार्य कर रहे हैं.  ऐसी  उम्मीद की जा रही है कि  वैक्सीनेशन होने से इस बीमारी पर जल्द काबू पा लिया जाएगा और बीमारी अन्य जिलों में भी नहीं बढ़ेगी. हरियाणा  सरकार द्वारा   इस बीमारी की रोकथान के लिए कुछ और जरूरी कदम उठाये जा रहे है  और  एक जिले से दूसरे जिले में पशुओं की आवाजाही को पर भी रोक लगाई जा रही है ताकि इस  बीमारी ज्यादा प्रकोप न हो सके।   विशेषकर जिन जिलों में फिलहाल इस बीमारी का ज्यादा प्रकोप है, वहां  के पशु पालकों को  सावधानी  बरतनी चाहिए. इस बीमारी के संबंध में ज्यादा से ज्यादा पशुपालकों को जागरूक  किया जाना  चाहिए. इसके अतिरिक्त दुग्ध उपभोक्ताओं को यह ध्यान रखना चाहिए कि पशु का दूध उबालकर पीएं.


Haryana news in hindi, पशु पालन विभाग के उप मंडल अधिकारी डॉ कुलदीप सिंह ने कहा कि कैथल जिला में पशु पालक काफी संख्या में है , उन्होंने कहा कि कैथल जिला में 91943 गाये और 2  लाख 88  हजार 888 भैंसे  है। कैथल जिला के 249 गावो और 24  गोशालाओं में अब तक इस लंपी संक्रमण बीमारी के कारण 4228 गायो को  प्रकोप हो चूका है जिन में से 1235 गाये गोशालाओं और 2993 लोगो के घरो में है।  इस के  इलावा 6  भैंसे भी इस बीमारी से पीड़ित हो चुकी है।  उन्होंने बताया कि इस बीमारी को जल्द से जल्द रोकने के लिए हरियाणा सरकार द्वाराआवश्यक कदम उठाये जा  रहे है , उन्होंने बताया की कैथल जिला में 21  अगस्त 4800 डोज वैक्सीन  लेकिन 24  अगस्त को 52  हजार 900 डोज और आ गई है।  पशु पालन विभाग के डॉक्टरों और स्टाफ द्वारा जोरो से वेक्सिनेशन किया जा रहा है , जिस के कारण आम लोगो की 1437  और 752 गोशालाओं की गायो सहित 2  भैंसो को बीमारी से मुक्त करवाया जा चूका है।  उन्होंने बताया कि  इस  तक कैथल जिला में 34 गायो की मोत हो चुकी है।  उन्होंने बताया कि  जिला प्रशासन के सहयोग से गोशालाओं और  गावो में   दवाई का छिड़काव करवाया जा रहा है ताकि कीटो को मारा जा सके।  उन्होंने कहा कि कैथल जिला में पर्याप्त मात्रा में मिनरल मिक्सचर की सप्प्लाई पहुंच चुकी है जिन्हे पशु पालको और गोशालाओं में वितरित किया जा रहा है। 

Read Also - लुकआउट नोटिस मोदी जी को 2024 में देश से ऑल-आउट करेगा



Haryana news in hindi, वेटनरी सर्जन डॉ  कृष्ण और  लैब प्रभारी डॉ अमन  ने कहा कि टीकाकरण  का कार्य  तेजी से किया जा रहा  है ताकि जल्द ही लंपी संक्रमण बीमारी पर काबू पाया जा सके।  उन्होंने कहा कि  जिन पशुओं में बीमारी के लक्षण दिखाई देते है उनके ब्लड सैंपल लेकर लेबोटरी में टेस्ट किये जाते है।

Haryana news in hindi, गौ पालक रामफल खुरानिया . धर्मवीर , संजय , राम और बलवंत  ने कहा कि पहले इस  बीमारी के लक्षण काफी दिखाई देने लगे थे लेकिन सरकार और पशु पालन विभाग के डॉक्टरो की टीम ने वेक्सिनेशन किया और दवाइयों का  छिड़काव किया जिस कारण अब गायो में इस बीमारी का प्रकोप काफी कम हो गया है।  उन्होंने कहा की जिन  गायो को यह बीमारी हुई थी उनके शरीर पर अब पड़े निशान धीरे धीरे ठीक हो रहे है। 

B 1,2,3,4,5,6,7,8,9 पशु पालन विभाग के उप मंडल अधिकारी डॉ कुलदीप सिंह , वेटनरी सर्जन डॉ  कृष्ण ,  लैब प्रभारी डॉ अमन  गौ पालक रामफल खुरानिया . धर्मवीर , संजय , राम और बलवंत मीडिया से बातचीत करते हुए

Haryana latest news, khabreimp, haryana news in hindi, latest news haryana, haryana news today, news today haryana, kaithal news, live news haryana, 

Post a Comment

Previous Post Next Post