लुकआउट नोटिस मोदी जी को 2024 में देश से ऑल-आउट करेगा | Khabar imp, Delhi ki taja khabre, Delhi news,

Delhi ki taja khabre

Khabar imp, Delhi ki taja khabre, Delhi news,
Picture Credit - Punjab keshri 

Delhi ki taja khabre, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ केंद्र द्वारा लुकआउट नोटिस जारी करने पर कहा कि यह लुकआउट नोटिस मोदी जी को 2024 में देश से ऑल-आउट करेगा। मोदी जी ने निराशा में मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर कायरता का परिचय दिया है। जब सीबीआई के छापों के बाद कुछ नहीं मिला तो मोदी जी कहते हैं कि लुकआउट नोटिस निकाल कर नौटंकी करते हैं। मोदी जी ने अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाकर यह लुक आउट नोटिस दिया है। भाजपा कान खोल कर सुन ले, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि लुक आउट नोटिस उसके खिलाफ जारी किया जाता है, जो जांच में सहयोग नहीं कर रहा हो या जिसके भागने की संभावना हो। मनीष सिसोदिया न तो कहीं जा रहे हैं और न तो कहीं भाग रहे हैं। नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, विजय माल्या, ललीत मोदी, नितिन संदेसरा, हजारों करोड़ रुपए लूटकर भाग गए। मोदी सरकार उनको लुट आउट नोटिस नहीं जारी करती है, लेकिन जिस कैबिनेट मंत्री को बाहर जाने से पहले केंद्र से अनुमति लेनी पड़ती है, उसको लुक आउट नोटिस जारी कर रही है। देश की जनता महंगाई से और नौजवान बेरोजगारी से कराह रहा है। मोदी जी को यह ड्रामा बंद कर देश की चिंता करनी चाहिए। Delhi ki taja khabre,

*मोदी जी के पास बताने के लिए कुछ नहीं है कि सीबीआई छापे में मनीष सिसोदिया के पास क्या मिला?- संजय सिंह*

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने पार्टी मुख्यालय में आज प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि देश और दुनिया के सबसे लोकप्रिय शिक्षा मंत्री, जिनका नाम शिक्षा क्रांति के लिए पूरी दुनिया में लिया जा रहा है। अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति की धर्मपत्नी हिन्दुस्तान आती हैं, तो वो कहती हैं कि केजरीवाल के स्कूल देखना हैं, हमें मनीष सिसोदिया के द्वारा बनाए स्कूल को देखना है। मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा देने के लिए एसी कमरे बनावाए, स्वीमिग पूल, एथलिट व हॉकी के ग्राउंड बनवाए और पिछले पांच वर्षों से सरकारी स्कूलों का रिजल्ट प्राइवेट स्कूलों से बेहतर आ रहा है। ऐसे शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को नरेंद्र मोदी की सरकार ने लुक आउट नोटिस जारी किया है। लुक आउट नोटिस जारी करने के पीछे वजह क्या है? मैं समझता हूं कि नरेंद्र मोदी जी की सरकार अपनी हताशा-निराशा और कायरता का परिचय दे रही है। मोदी सरकार ने मनीष सिसोदिया के घर पर 14 घंटे तक सीबीआई के छापे मरवाया, सारी जांच करा ली। कोई संपत्ति और संपत्ति का कागज नहीं मिला। पैसे की बरामदगी नहीं हुई। कोई सोना नहीं मिला। देश के 31 ठिकानों पर छापेमारी की गई। लेकिन मोदी जी के पास बताने के लिए कुछ नहीं है कि मनीष सिसोदिया के पास क्या मिला? मनीष सिसोदिया के पास से जब कुछ नहीं मिला, तो मोदी जी ने एक ड्रामा शुरू करते हुए मनीष सिसोदिया पर लुक आउट नोटिस जारी कर दी। लुक आउट नोटिस उसके खिलाफ जारी किया जाता है, जो व्यक्ति भागा हुआ हो या जांच में सहयोग नहीं कर रहा हो या फिर जिसके भागने की संभावना हो। मनीष सिसोदिया दिल्ली के शिक्षा मंत्री हैं। मोदी जी और भाजपाइयों को इतना पता होना चाहिए कि कैबिनेट मंत्री होने के नाते मनीष सिसोदिया को कहीं भी विदेश जाने के लिए पहले केंद्र सरकार से अनुमति लेनी पड़ती है। भाजपाइयों की सोच पर दया आती है कि एक कैबिनेट मंत्री को कहीं विदेश जाने के लिए पहले केंद्र सरकार से अनुमति लेनी पड़ती है और मोदी जी की सरकार लुक आउट नोटिस का ड्रामा कर रही है। Delhi ki taja khabre,

*भाजपा बताए कि मोदी जी ने पूंजीपतियों का 5 लाख करोड़ रुपए का टैक्स और 10 लाख करोड़ का लोन माफ किया, उसमें कितना कमीशन मिला?- संजय सिंह*

राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि मनीष सिसोदिया से मैं भी मिलकर आया, घंटों उनके यहां रहा। मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मोदी जी ने कृष्ण जन्माष्टमी के दिन मनीष सिसोदिया के घर पर 14 घंटे तक जांच करा ली। मनीष सिसोदिया न तो कहीं जा रहे हैं और तो कहीं भाग रहे हैं। भाजपाइयों को किसी गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए। भाजपाइयों की किसी बंदर घुड़कियों से न तो अरविंद केजरीवाल डरने वाले हैं, न आम आदमी पार्टी डरने वाली है और न मनीष सिसोदिया डरने वाले हैं और न तो हमारे शिक्षा और स्वास्थ्य का मॉडल रूकने वाला है। केजरीवाल जी और मनीष सिसोदिया जी दिल्ली के बच्चों के लिए जो काम कर रहे हैं, वो करते रहेंगे। भाजपाइयों की हताशा जरूर सामने आ रही है। देश में इस समय मुद्दा महंगाई है। देश की जनता महंगाई से कराह रही है। मोदी जी के पास महंगाई का कोई जवाब नहीं है। भाजपाइयों के पास महंगाई का समाधान तलाशने के लिए फुर्सत नहीं है। मोदी जी की सरकार ने आटा, दाल, दूध, सिलेंडर, दूध-दही, छांछ पर टैक्स लगा दिया और अपने दोस्तों के 5 लाख करोड़ रुपए का टैक्स माफ कर दिया। इस पर जवाब देने के लिए मोदी जी के पास फुर्सत नहीं है। अपने करीबी दोस्तों का 10 लाख करोड़ रुपए का लोन माफ कर दिया। उन पूंजीपतियों ने जनता का बैंकों में जमा पैसा लूटा था। मोदी जी ने बैंकों के बैलेंस सीट से उन पूंजीपतियों का नाम हटा दिया। कोरोना के समय दिल्ली सरकार द्वारा माफ किए गए 144 करोड़ रुपए पर सवाल पूछने वाले भाजपा के उन सभी नेताओं से पूछना चाहता हूं कि भाजपाई बताएं कि पूंजीपतियों का 5 लाख करोड़ रुपए माफ किया, उसमें कितना कमीशन खाया। मोदी जी की सरकार को कितना कमीशन मिला। एमसीडी ने टोल टैक्स के 785 करोड़ रुपए के ठेके में से 85 करोड़ रुपए कोरोना के कारण माफ किया, जो लगभग 10 फीसद है। भाजपा वाले बताएं कि उनकों इसमें कितना कमीशन मिला। क्या उनके खिलाफ सीबीआई, ईडी या पुलिस जांच करने गई? आउट डोर विज्ञापन वालों ने एमसीडी से कहा कि कोरोना के समय हमारी होर्डिंग्स लगी थी, लेकिन लोग देखने के लिए बाहर निकले ही नहीं। इसलिए हमारी फीस माफ करो। एमसीडी ने उनका 100 करोड़ रुपए माफ कर दिया। भाजपा बताएं कि क्या इसकी जांच करने सीबीआई, ईडी गई। एमसीडी ने कुल 185 करोड़ रुपए माफ किया। Delhi ki taja khabre,

*भाजपाइयों को यह नहीं भूलना चाहिए कि हजारों करोड़ रुपए का माइनिंग घोटाला करने वाला येदुरप्पा भाजपा में ही है- संजय सिंह*

‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि लुटेरों, बेइमानों, हत्या में शामिल लोगों को अपने साथ लेकर घूमने वाले भाजपाइयों को अपना इतिहास याद कर लेना चाहिए। भाजपा के लोग उस पार्टी के नेता हैं, जिसका राष्ट्रीय अध्यक्ष रक्षा सौदे पर कैमरे में दलाली करते हुए पकड़ा गया था। भाजपा के एक केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि पैसा खुदा तो नहीं, लेकिन खुदा से कम भी नहीं। भाजपा के लोगों ने शहीदों के ताबूत में घोटाला किया था। भाजपाइयों को यह नहीं भूलना चाहिए कि हजारों करोड़ रुपए का माइनिंग घोटाला करने वाला येदुरप्पा भाजपा में ही है। हजारों करोड़ के व्यापम घोटाले, जिसमें कई लोग मर गए, यह घोटाला भाजपाइयों के शरीर के एक-एक अंग पर लगा हुआ है। मोदी जी की सरकार, विजय माल्या को 9 हजार करोड़ रुपए लुटवाने के बाद हवाई जहाज में 70 अटैची के साथ विदेश भेज देती है, हजारों करोड़ रुपए लुटवाने के बाद ललीत मोदी को विदेश भेज देती है, नीरव मोदी, मोहुल चौकसी 20 हजार करोड़ रुपए और नितीन संदेसरा 6 हजार करोड़ रुपए लूट कर भाग गया, उसको लुट आउट नोटिस नहीं जारी करती है और जिस कैबिनेट मंत्री को बाहर जाने से पहले ही केंद्र से अनुमति लेनी पड़ती है, उसको लुक आउट नोटिस जारी कर रही है। भाजपाइयों को न कुछ जानना है, न कुछ समझना है और कह रहे हैं कि 30 करोड़ रुपए माफ कर दिया। एयरपोर्ट के लिए एक टेंडर में 30 करोड़ रुपए की जमानत राशि ली गई थी। पूरा ठेका 235 करोड़ रुपए का था, लेकिन इसमें शर्त थी कि जीएमआर ठेके लिए अनुमति देगा। अगर जीएमआर परमिशन नहीं देगा, तो जमानत की राशि वापस कर दी जाएगी। जीएमआर ने उस ठेकेदार को अनुमति नहीं दी, इसलिए सरकार ने उसका पैसा वापस कर दिया। लेकिन जिसको ठेका दिया, उससे सरकार को 235 करोड़ रुपए मिला। फिर कहां भ्रष्टाचार हुआ। Delhi ki taja khabre,

*सीएम अरविंद केजरीवाल को रोकने के लिए मोदी सरकार हर दिन कुछ न कुछ कर रही है- संजय सिंह*

राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि अपनी चोरी-बेइमानी, महंगाई, बेरोजगारी को छिपाने के लिए भाजपा के लोग रोज ड्रामा कर रहे हैं। भाजपा के लोगों को याद रखना चाहिए कि यह लुक आउट नोटिस 2024 में भाजपा को पूरे देश से ऑल आउट करेगी। मोदी सरकार ने अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाकर यह लुक आउट नोटिस दिया है। केजरीवाल को रोकने के लिए मोदी जी सरकार हर दिन कुछ न कुछ कर रही है। यह केजरीवाल मोदी जी, आपको पूरे देश से ऑल आउट करेगा। मोदी जी को जितनी कार्रवाई करनी है, कर लीजिए। संजय सिंह ने बताया कि नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, विजय माल्या, संजय भंडारी, समीरा जुमानी, दाउद इब्राहिम समेत तमाम लोग कई सालों से गिरफ्तार नहीं हुए हैं। इनमें कई आतंकवादी हैं, जिन्होंने आतंकवादी घटनाओं को अंजाम दिया है। ये लोग देश को छोड़कर भाग गए। इनको ये लोग गिरफ्तार नहीं कर पाते हैं और न तो इनके खिलाफ कार्रवाई कर पाते हैं। लेकिन मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर रहे हैं, जबकि मनीष सिसोदिया के पास कुछ मिला ही नहीं। मोदी जी की पूरी सरकार हताश हो गई। आपने 14 घंटे जांच कराई, लेकिन मनीष सिसोदिया के खिलाफ कुछ नहीं मिला। न कोई संपत्ति का कागज, न रुपया, न सोना मिला। मोदी जी को यह ड्रामा बंद करना चाहिए और देश की चिंता करनी चाहिए। महंगाई से जनता कराह रही है, बेरोजगारी से नौजवान कराह रहा है, फसल का दाम नहीं मिलने से किसान आत्महत्याएं कर रहा है। माताएं- बहनों को अपने चूल्हे को लेकर चिंता हो रही है।

Khabar imp, Delhi ki taja khabre, Delhi news, Khabar today, aap news, news in hindi, delhi news today, sanjay sing news, news dikhao, today newspaper, delhi, 

Post a Comment

Previous Post Next Post