उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में किया ध्वजारोहण | Haryana ki taaja khabar, News Haryana

Haryana ki taaja khabar, News Haryana


Haryana ki taaja khabar, हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में बहादुरगढ़ में ध्वजारोहण किया इस दौरान उन्होंने परेड की सलामी ली और शहीदों को नमन करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने को कहा दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गत वर्ष 15 अगस्त को ही उन्होंने एक मुहिम शुरू की थी जिसमें स्वतंत्रता सेनानियों का जिक्र सरकारी स्कूलों की दीवारों पर किया जाना सुनिश्चित हुआ था और उन्हें इस बात की खुशी है कि इस मुहिम को अमलीजामा पहनाया गया और सरकारी स्कूलों और विद्यालयों में शहीदों की जीवनी यों को अंकित किया गया।

Read This - गाजियाबाद में युवाओं ने जमकर के ट्रैफिक नियमों का मखौल उड़ाया

उन्होंने कहा कि इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 61 मेडल जो देश के लिए आए उसमें से तकरीबन 20 मॉडलों पर कब्जा जमाया यह हरियाणा सरकार की नीतियों के कारण ही है कि लोगों का रुझान खेलों की तरफ बढ़ रहा है और खिलाड़ी भी बढ़-चढ़कर खेलों में अपना शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं सभी को गुड़गांव में सम्मानित किया जाना है और उन्हें उनकी घोषित इनाम की राशि भी दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि देश भर के लोगों ने हर घर तिरंगा अभियान में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और देश हित की बात कही आगे भी इसी प्रकार देशवासी तिरंगा अभियान में हिस्सेदारी लेते रहेंगे।

Haryana ki taaja khabar, News Haryana, haryana news, news haryana in hindi, 

Post a Comment

Previous Post Next Post