Read This - गाजियाबाद में युवाओं ने जमकर के ट्रैफिक नियमों का मखौल उड़ाया
उन्होंने कहा कि इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 61 मेडल जो देश के लिए आए उसमें से तकरीबन 20 मॉडलों पर कब्जा जमाया यह हरियाणा सरकार की नीतियों के कारण ही है कि लोगों का रुझान खेलों की तरफ बढ़ रहा है और खिलाड़ी भी बढ़-चढ़कर खेलों में अपना शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं सभी को गुड़गांव में सम्मानित किया जाना है और उन्हें उनकी घोषित इनाम की राशि भी दी जाएगी।उन्होंने कहा कि देश भर के लोगों ने हर घर तिरंगा अभियान में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और देश हित की बात कही आगे भी इसी प्रकार देशवासी तिरंगा अभियान में हिस्सेदारी लेते रहेंगे।
Haryana ki taaja khabar, News Haryana, haryana news, news haryana in hindi,
Tags
Haryana ki taaja khabar
haryana news
khabar imp
khabar today
news haryana
news haryana in hindi