गाजियाबाद से लेकर गाजीपुर तक कोई विकाश का काम नहीं रुकेगा - केशव प्रसाद मौर्य | Ghaziabad ki taja khabre, Ghaziabad news, Khabrimp,

Ghaziabad ki taja khabre

Ghaziabad ki taja khabre, Ghaziabad news, Khabrimp,

Ghaziabad ki taja khabre, गाजियाबाद जल निगम गेस्ट हाउस पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य नरेंद्र कश्यप राज्यमंत्री के साथ अनिल अग्रवाल राज्यसभा सांसद केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से बात करते हुए केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की और सरकार की तमाम नीतियों का बखान किया।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने  बताया कि 10 हजार महिला समूह को संचालित करने की योजना शीघ्र चालू किया जायेगा, अमृत सरोवर योजना की तैयारी पूरे प्रदेश लाई जा रही है। उन्होंने 2024 की लोक सभा की तैयारी में हमारी केंद्र व राज्य की सरकारें जनता के हितों के लिए लगातार कार्य करने में जुटी हुई है, उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी के संयोजक केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए हमला बोला, केशव मौर्य ने बताया कि उनका एक मंत्री जेल में है और दूसरा मंत्री जेल जाने की तैयारी में है, महगांई पर पत्रकारों द्वारा सबाल पूछने पर स्वीकारा कि हां महगाई लगातार बढ़ रही। जल्द ही इस पर नियंत्रण करने का प्रयास किया जा रहा है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने क्या-क्या उपलब्धि गिनाही 

कानून व्यवस्था सरकार की प्राथमिकता से कोई समझौता नहीं।
महिला सशक्तिकरण की योजना पर 10 लाख नए समूह के गठन का काम जारी
गाजियाबाद में 101 अमृत सरोवर तालाबों का काम जल्द होगे पूरे
परदेश में 7500 अधिक अमृत सरोवर बनने को तैयार
गाजियाबाद से लेकर गाजीपुर तक कोई विकाश का काम नहीं रुकेगा
प्रदेश में 2022 जनता का मिला आशीर्वाद मिला, जनता के विश्वास को पूरा रखेंगे

2024 के लिए पार्टी पूरी तरह से तैयार
75 लोकसभा से ज्यादा सीट जीतेगी बीजेपी

Read This - जानवरों में फैला लंपी स्किन डिजीज चिंता का सबक बन गई है


शिक्षा मंत्री के साथ साथ शराब मंत्री भी है मनीष सिसोदिया, जनता को क्यों नहीं बताते वो त्यागी समाज की महापंचायत पर बोले केशव प्रसाद मौर्य पुलिस कर रही है अपनी अपना काम महंगाई को लेकर बोले की महंगाई है ये सच है। हम मंहगाई को कम करने के लिए कर रही है काम कोरोना में कई देश लड़खड़ाए, लेकिन भारत दूसरे देशों के लिए नेतर्व के लिए तैयार है
मनीष सिसोदिया के यहां भ्रष्टाचार के मामले चल रही जांच।

Ghaziabad ki taja khabre, Ghaziabad news, Khabrimp, khabar today, ghaziabad khabar, Ghaziabad ki khabre, latest news ghaziabad, breaking ghaziabad, live tv, 

Post a Comment

Previous Post Next Post