News Hindi Today | दिलीप पांडेय भी कोरोना पॅाजिटिव | News In hindi | Khabar Today | Khabarimp

दिलीप पांडेय भी कोरोना पॅाजिटिव

News Hindi Today | दिलीप पांडेय भी कोरोना पॅाजिटिव | News In hindi | Khabar Today | Khabarimp

News Hindi Today: आप (Aam adami party) के विधायक दिलीप पांडेय भी कोरोना पॅाजिटिव पाए गए हैं । कोरोना मरीजों की मदद में लगातार  सक्रिय रहे दिलीप पांडेय परिवार समेत कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं । दिलीप पांडेय तिमार पुर से विधायक हैं।

आप के मुख्य मीडिया समन्यवक विकास योगी ने  यह जानकारी ट्वीटर पर दी । जिसमें उन्होंने लिखा कि दूसरों की मदद के लिए खड़े होने वाले दिलीप पांडेय अपने परिवार सहित कोरोना पाॅजिटिव हो गए हैं । भाभी की तबियत ज्यादा खराब है शायद आपकी काॅल का जवाब ना दें पाएं । News Hindi Today,

सूचना- अबतक इस आपातकाल की घड़ी में सबसे आगे दूसरों की मदद के लिए खड़े होने वाले @dilipkpandey भईया अपने परिवार सहित पॉजिटिव हो गए है।

 

बता दें दिल्ली में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है । अस्पतालों में पूरी सुविधा नहीं है जिसके कारण कहीं ऑक्सीजन की कमी से तो कहीं  बेड की कमी से लोग दम तोड़ रहे है । हांलाकि दिल्ली में 1 हफ्ते का लाॅकडाउन जारी है लेकिन बावजूद इसके कोरोना के आंकड़ों में कोई कमी नही हो रही है । सवाल यह है कि आखिर अचानक लोगों को ऑक्सीजन की कमी के चलते जान क्यों गवानी पड़ रही है । News Hindi Today, 

 

 News hindi today, news in hindi, khabar today, khabar imp, latest news in hindi, live news, news today, dainik news, news hindi update, hindi news, 

Post a Comment

Previous Post Next Post