News Haryana Today | सैकड़ों किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया | Khabar IMP | Haryana News Live

    सैकड़ों किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया

News Haryana Today | सैकड़ों किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया | Khabar IMP | Haryana News Live

सिरसा : सिरसा में कल से चल रहे किसानों के धरने को पुलिस ने हटवा दिया है। हालांकि किसान आज शांतिपूर्वक ही धरने पर बैठे थे लेकिन पुलिस ने यातायात बाधित होते देख धरना हटवा दिया है। किसानों ने पुलिस प्रशासन पर तानाशाही करने का आरोप लगाया है। वहीं प्रशासन ने धरना स्थल की अनुमति नहीं होने की वजह बताई है। News Haryana Today

 
फ़िलहाल स्थिति कंट्रोल में है लेकिन भारी पुलिस बल अभी भी मौजूद है। आपको बता दें कि कल हरियाणा भर से 17 किसान संगठनों के हजारों किसानों ने सिरसा में केंद्र और हरियाणा सरकार के खिलाफ हल्ला बोला था। दशहरा ग्राउंड में किसानों ने एक रोष स्वरूप रैली भी रखी गई जिसमें संत बलजीत सिंह दादूवाल , स्वराज इंडिया पार्टी के अध्यक्ष योगेंद्र यादव सहित हरियाणा पंजाब के अनेक गायक भी शामिल हुए। News Haryana Today
 
योगेंद्र यादव ने सरकार पर दमनकारी नीतियाँ अपनाने  लगाते हुए कहा कि किसान शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन सरकार के आदेश पर पुलिस ने ज़बरदस्ती उनके धरने को हटवा दिया है। उन्होंने कहा कि किसानों का विरोध जारी रहेगा। News Haryana Today

वहीं सिरसा के एसडीएम डॉ जय वीर यादव ने कहा कि इन किसानों के पास सिरसा चंडीगढ़ रोड पर बने बाबा भूमण शाह चौक के पास धरने की अनुमति नहीं थी उन्होंने कहा कि यातायात बाधित होने  स्थिति में किसानों का धरना हटवा दिया है।  उन्होंने कहा कि फ़िलहाल सिरसा में स्थिति शांतिपूर्वक है। जिन लोगों ने कल देर शाम हुड़दंग मचाया था उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। News Haryana Today
 
सिरसा के डीएसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि किसानों के पास सिरसा चंडीगढ़ रास्ते में धरना देने की अनुमति नहीं थी हालाँकि किसानों को धरना हटाने के लिए निर्देश दिए गए थे लेकिन वे नहीं माने जिसके बाद किसानों के धरने को हटवा दिया गया।  उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने देर कल शाम हुड़दंग मचाया था उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।


News Haryana Today, Haryana News, News today haryana, haryana khabar, news today haryana, live haryana, haryana, 

Post a Comment

Previous Post Next Post